शिमला: शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में दूसरे शिमला क्लासिकल डांस फेस्टिवल का शानदार आगाज हो चुका है. उत्सव में चेन्नई की भरतनाट्यम नृत्यांगना जय कविहिनी ने विजय श्री विट्टल के साथ गेयटी के ऐतिहासिक मंच पर भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति दी. उनकी इस प्रस्तुति ने सभागार में बैठे दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.
जय कविहिनी की प्रस्तुति से पहले कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने अपने कार्यक्रम पेश किए. जिसमें सोलन की यशिका घांटा ने कथक की प्रस्तुति दे कर वाहवाही लूटी.
प्रदेश भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से यह दूसरा शिमला क्लासिकल डांस फेस्टिवल करवाया जा रहा है. इसके बारे के बताते हुए विभाग की सचिव पूर्णिमा चौहान ने कहा कि इस उत्सव को बीते वर्ष भी लोगों ने काफी सराहा था यही वजह है कि दूसरे वर्ष भी विभाग ने इसका आयोजन किया है. इस बार स्थानीय कलाकारों को भी इस आयोजन में मंच प्रदान किया जा रहा है ताकि वो भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और आज के आयोजन में यशिका ने अपनी कथक की प्रस्तुति से यह दर्शा दिया है कि प्रदेश में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.