चौपाल :पहली बार अस्तित्व में आई नगर पंचायत नेरवा के चार वार्डों में हुए चुनावों के नतीजे आ गए हैं. चार वार्डों में हुए चुनाव में तीन पर कांग्रेस समर्थित और एक पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. जबकि, तीन पार्षद पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं.
वार्ड नंबर 1 में भाजपा समर्थित सुदेश सूरी का मुकाबला कांग्रेस समर्थित शूरवीर राणा से था. इस मुकाबले में शूरवीर ने 19 मतों से जीत दर्ज की. शूरवीर को कुल पड़े 91 मतों में से 55 मत प्राप्त हुए. जबकि, सुदेश को मात्र 36 मत मिले.
10 मतों से हासिल की जीत
भाजपा के लिए प्रतिष्ठा बन चुके वार्ड नंबर 3 में कांग्रेस समर्थित बबिता तंगड़ाईक ने भाजपा समर्थित इंदु सूद को करीबी मुकाबले में दस मतों से शिकस्त दी है. हॉट सीट बन चुके इस वार्ड में पड़े कुल 200 मतों में से बबिता को 105 मिले. जबकि, इंदु सूद को 95 मत प्राप्त हुए. खास बात ये है कि इस वार्ड में चौपाल के भाजपा विधायक बलवीर सिंह वर्मा एक सप्ताह से मोर्चा संभाले हुए थे एवं डोर टू डोर प्रचार में जुटे हुए थे.
वार्ड नंबर 4 में हुए मुकाबले में भाजपा समर्थित शांति झगटा ने ऊषा कंवर को 14 मतों से पराजित किया. जबकि, एक मत नोटा में पड़ा. कुल पड़े 130 मतों में से शांति झगटा को 71 वोट प्राप्त हुए, ऊषा को 57 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा.
वार्ड नंबर 6 में एक बड़ा उलटफेर करते हुए कांग्रेस समर्थित योगेंद्र पुरटा ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए राजेंद्र ज़िंटा को एक तरफा मुकाबले में 36 मतों से शिकस्त देकर भाजपा को तगड़ा झटका दिया. योगेंद्र पुरटा को कुल 110 मतों में से 73 मत मिले जबकि राजेंद्र को मात्र 37 मतों के साथ एक बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़े :-नगर निगम चुनाव: मंडी में सीएम जयराम ने पास किया 'इम्तिहान', बीजेपी के 11 पार्षद जीते