हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विश्व कीर्तिमान रचने वाले बच्चों ने सीएम से की भेंट, जयराम ठाकुर ने की उपलब्धियों की सराहना

त्रिगर्त दिव्य योग आश्रम के विद्यार्थियों ने सीएम जयराम ठाकुर से मुताकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को योग के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों से भी अवगत करवाया.

Children of Trigarta Divya Yoga Ashram met CM
फोटो

By

Published : Jul 8, 2020, 9:52 PM IST

शिमला: कांगड़ा के त्रिगर्त दिव्य योग आश्रम के विद्यार्थियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट की. इस दौरान विद्यार्थियों ने सीएम को अवगत करवाया कि हाल ही में आश्रम के चार विद्यार्थियों ने विभिन्न विश्व कीर्तिमान स्थापित किए हैं. वहीं, बच्चों की उपलब्धियों पर सीएम जयराम ठाकुर ने उनकी सराहना की.

बता दें कि सुजानपुर की निधी डोगरा ने एक विशेष योगासन, कांगड़ा की आहना कौशल ने योग में 10 विश्व कीर्तिमान, कांगड़ा के राहुल ने विभिन्न आसनों में पांच विश्व कीर्तिमान, जबकि सानव रंगानिया ने नटराज आसन में विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है. मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान योग आचार्य रणजीत ने जयराम ठाकुर को आश्रम की विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि आश्रम के विद्यार्थी कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

गौर रहे कि होनहार बच्चों की उपलब्धियों को जान कर सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों के यह प्रयास विश्वभर में योग को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. मुख्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी के चलते आश्रम द्वारा लोगों को फेस मास्क और सामाजिक दूरी के बारे में जागरूक करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की.

ये भी पढ़ें:युवा कांग्रेस ने काजा में महिलाओं के खिलाफ बनाए मामलों को लेकर किया प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details