शिमला:हिमाचल प्रदेश में 3 से 5 साल तक के बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों में जा कर पढ़ाई करते हैं. कोविड के बीच यह आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के लिए बंद किए गए हैं और अभी तक यह खोले नहीं गए हैं. अब इन आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने के लिए प्रस्ताव महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सरकार को भेजा गया है. जब तक सरकार की ओर से मंजूरी इन आंगनबाड़ी केंद्रों को बच्चों के लिए खोलने को लेकर नहीं दी जाती है. तब तक आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को आने की अनुमति नहीं होगी.
आंगनबाड़ी केंद्रों के खुलने का कर रहे इंतजार
प्रदेश में कोविड के बीच जब सरकार की ओर से सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया गया था तो उस समय सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद कर दिया गया था. इन केंद्रों को अब दोबारा से सरकार की ओर से खोलने की अनुमति प्रदान की गई थी. अभी इन आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी वर्कर्स आ रही हैं और अपने काम को जारी रखे हुए हैं, लेकिन बच्चों को अभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आने की अनुमति नहीं दी गई है.
बच्चों को जो पौष्टिक राशन आंगनबाड़ी केंद्रों में आने के बाद पका कर दोपहर के भोजन के रुप में परोसा जाता था. अब वही राशन उनके घरों तक पहुंचाने का काम आंगनबाड़ी वर्कर्स कर रही हैं. अभिभावक आंगनबाड़ी केंद्रों पर आ कर भी राशन घर ले जा रहे हैं, लेकिन उन्हें इंतजार है कि कब दोबारा से उनके बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों में जा पाएंगे.