हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Water Cess पर केंद्र के ऐतराज पर बोले सीएम सुक्खू, हम अपनी लड़ाई लड़ेंगे और अपने अधिकार लेंगे - water cess news

वाटर सेस के मुद्दे पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दो टूक शब्दों में कहा है कि हम अपनी लड़ाई लड़ेंगे और अपना हक लेंगे. पढ़ें पूरी खबर... (CM Sukhu On Water Cess).

Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

By

Published : May 15, 2023, 5:02 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि वाटर सेस पर केंद्र सरकार की मिली चिट्ठियां का सरकार कानूनी व प्रशासनिक अध्ययन कर रही हैं. इसके बाद इसको लेकर कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम अपनी लड़ाई लड़ेंगे और अपना हक लेंगे. मुख्यमंत्री ने आज राज्य सचिवालय के आर्म्सडेल बिल्डिंग के फेज-3 का उद्घाटन किया और इसके बाद कर्मचारियों को संबोधित किया.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आज प्रदेश की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है. आज प्रदेश के हर हिमाचली पर 93 हजार का कर्ज है. प्रदेश की खराब हालात सुधारने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सुधार और नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं. हिमाचल की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सरकार ने वाटर सेस लगाने का फैसला लिया है. हालांकि केंद्र सरकार ने इस पर चिट्ठियां हिमाचल को लिखी हैं, जिनका कानूनी और प्रशासनिक अध्ययन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह हमारा अधिकार है और हम अपने अधिकार लेकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार केंद्र सरकार का सहयोग लेगी और जहां कुछ मतभेद है वहां पर संवाद का रास्ता भी अपनाया जाएगा.

फाइलों की स्पीड बढ़ानी होगी: मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने में सचिवालय के अधिकारी व कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और सभी को पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर राज्य सरकार का सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कार्य में तेजी लाने के लिए फाइलों की गति बढ़ानी होगी. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है और आर्थिक तंगी के बावजूद राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि एनपीएस का पैसा केंद्र सरकार के पास है और राज्य सरकार की हिस्सेदारी वापस लाने में कर्मचारियों को सहयोग करना होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिवालय का पुराना भवन एक विरासत भवन है, जहां जन कल्याण के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं. नया भवन आधुनिक तकनीक के साथ सामंजस्य से कार्य करने की सरकार की कार्य प्रणाली को प्रदर्शित करता है. उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से कार्यान्वित करने में कर्मचारियों के सहयोग के महत्व पर भी विशेष बल दिया.

बिल्डिंग में कैबिनेट मंत्रियों को मिलेंगे ऑफिस:43.07 करोड़ की लागत से बनी आठ मंजिला इस बिल्डिंग में कुछ मंत्रियों को आफिस मिलेंगे. अभी तक सभी मंत्रियों के दफ्तर पुरानी बिल्डिंग में हैं. जहां जगह की कमी है. ऐसे में अब इसमें इसमें कुछ मंत्रियों के दफ्तर शिफ्ट किए जाएंगे. इस बिल्डिंग में 123 चार पहिया और 60 दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है. इसमें डिजास्टर मैनेजमेंट सेल, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, जनजातीय विकास कार्यालय, सेमिनार हॉल, मीटिंग हॉल, अधिकारियों और वाहन चालकों के लिए कमरे और एसबीआई और पीएनबी की शाखाओं के विभिन्न कार्यालय हैं.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एनजीटी की मंजूरी न मिलने से करीब 50 करोड़ की लागत से बनी यह बिल्डिंग दो साल से इस्तेमाल नहीं हो पा रही थी. उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता में आते ही हमने एनजीटी के सभी केसों का अध्ययन किया और इस केस की लड़ाई लड़ी और आज हमें खुशी है कि इसका उद्घाटन हो चुका है. उन्होंने कहा कि यह हाईटेक ऑफिस है जहां कुछ मंत्रियों का दफ्तर भी होगा और पूरे हिमाचल की कमान यहां से टेक्नोलॉजी के आधार पर चलेगी.

इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा, हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह और अन्य सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

Read Also-Solan News: शूलिनी मंदिर परिसर में कीर्तन पर रोक नहीं, जानें आदेशों के बारे में DC सोलन ने क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details