हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ: चिकन के दामों में भारी गिरावट, व्यापारियों की बढ़ी चिंता

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 120 पहुंच गई है. कोरोना वायरस के डर से लोगों ने चिकन खाना भी छोड़ दिया है. कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह की अफवाह भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि सरकार की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें.

By

Published : Mar 17, 2020, 9:22 AM IST

chicken prices fall in himachal due to corona virus
व्यापारियों की बढ़ी चिंता

शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस का लोगों में इतना डर बना हुआ है कि लोग इन दिनों चिकन खरीदने में भी घबरा रहे हैं. शहर और आसपास के मीट मार्केट व्यापारियों के लिए कोरोना वायरस का खौफ नुकसानदायक साबित हो रहा है. जिसकी वजह से चिकन के दाम में भी काफी कमी आई है, लेकिन रेट कम होने के बाद भी ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो रही है.

शिमला बाजार में मीट बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि पहले से बिक्री कमी हुई है. खासकर चिकन पर कोरोना के खौफ का सीधा असर दिखाई दे रहा है. हालांकि मटन की बिक्री में कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है. इसी वजह से मटन के दामों में अभी तक बड़ी गिरावट नहीं आई है.

वीडियो

व्यापारियों का कहना है कि कोरोना वायरस से लोग बेहद डरे हुए हैं. जिसके कारण मीट मार्केट में डिमांड काफी कम हो गई है. दुकानदारों ने बताया की बिक्री कम होने की वजह से चिकन की कीमतों में भी एकदम गिरावट आई है. कुछ दिन पूर्व लेयर का दाम 200 से ₹220 प्रति किलो था जो कि अब 150 रुपये प्रति किलो के आसपास आ गया है.

मीट व्यापारियों का कहना है कि अगर यही सिलसिला जारी रहा तो आने वाले दिनों में व्यापारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. दुकानदारों ने बताया कि वह सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूरा पालन कर रहे हैं. सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details