शिमला: छात्र अभिभावक मंच ने शिमला के कुछ निजी स्कूलों द्वारा फरवरी 2023 में 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों की विशेष कक्षाएं आयोजित करने के बदले प्रति छात्र 3000 रुपये अतिरिक्त फीस वसूलने के निर्णय की कड़ी निंदा की है. मंच का मानना है कि यह छात्रों व अभिभावकों की खुली लूट है. मंच ने चेताया है कि अगर निजी स्कूलों द्वारा इस निर्णय को वापस न लिया गया तो मंच आंदोलन तेज करेगा व शिक्षा निदेशालय का घेराव करने से भी नहीं चूकेगा. मंच ने उच्चतर शिक्षा से निजी स्कूलों की मनमानी लूट पर रोक लगाने की मांग की है. (chhatra abhibhavak manch accuses private schools) (chhatra abhibhavak manch protest in himachal)
छात्र अभिभावक मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने उच्चतर शिक्षा निदेशक व अन्य शिक्षा अधिकारियों से निजी स्कूलों द्वारा गैर कानूनी अतिरिक्त फीस वसूलने के इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने व कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि निजी स्कूलों के इस प्रकार के निर्णय से स्पष्ट है कि निजी स्कूल मनमानी लूट व तानाशाही कर रहे हैं. निजी स्कूल लगातार प्रदेश सरकार के निर्णयों, शिक्षा विभाग के दिशानिर्देशों, उच्चतम व उच्च न्यायालयों के आदेशों की अवहेलना करते रहे हैं, लेकिन इन पर सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है जिससे निजी स्कूलों को मनमानी लूट करने की खुली आजादी मिली हुई है. (private schools of himachal)
विजेंद्र मेहरा ने कहा कि, निजी स्कूलों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि पूरे साल की फीस वसूलने के बावजूद भी विशेष कक्षाएं आयोजित करने के नाम पर 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों से 3000 रुपये अतिरिक्त फीस वसूलने की अधिसूचनाएं जारी की जा रही हैं व इसे जमा करने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है. शिक्षा विभाग के निर्देशों व कानून के अनुसार छात्रों व अभिभावकों से तय वार्षिक फीस के अलावा अतिरिक्त फीस नहीं वसूली जा सकती है. (demand of chhatra abhibhavak manch)