शिमला: हिमाचल में उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) शनिवार सुबह दिल्ली जा सकते हैं. वहीं, सीएम जयराम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार शाम 4 बजे मिलने का समय निर्धारित हुआ है. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह और आला नेताओं से भी मुख्यमंत्री इस दौरान मुलाकात कर सकते हैं.
बता दें कि प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. कांग्रेस की तरफ से जुब्बल-कोटखाई और फतेहपुर विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार लगभग तय हैं. ऐसे में भाजपा भी जल्द उम्मीदवार तय करने की तैयारी हैं ताकि चुनाव प्रचार में तेजी लाई जा सके. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दिल्ली दौर काफी दिनों से तय था, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के कारण उन्होंने दिल्ली दौरा स्थगित कर दिया था. अब शनिवार को दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का कार्यक्रम है. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात का भी कार्यक्रम है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी से मुलाकात के लिए समय मांगा, जिसके बाद सीएम जयराम को शाम 4 बजे का समय मिला है. अब दिल्ली में मुख्यमंत्री किन नेताओं से मुलाकात कर पाते हैं यह तो शनिवार को ही पता चल पाएगा. दिल्ली दौरे के बाद जयराम ठाकुर का राजस्थान जाने का कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री सोमवार शाम तक वापस शिमला पहुंच सकते हैं.
प्रदेश के चार में से तीन संसदीय क्षेत्रों की विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर होने वाले ये चुनाव 2022 के विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल ही समझा जा रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की साख दांव पर है.
इस साल फरवरी में कांग्रेस के ही कद्दावर नेताओं में शुमार और वीरभद्र सिंह के करीबी रहे फतेहपुर से विधायक सुजान सिंह पठानिया का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था, जिसके बाद फतेहपुर सीट पर विधानसभा चुनाव होने हैं. कांगड़ा प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल किसी भी कीमत पर इस सीट को अपने पाले में डालना चाहेंगे. ताकि आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए जिला की जनता को एक संदेश दिया जा सके.