हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विक्रमादित्य सिंह के बयान पर बीजेपी का पलटवार, विनोद ठाकुर ने साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार के तथ्यहीन मुद्दे पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं को कोई अधिकार नहीं है कि वह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और मुख्यमंत्री और पर नैतिकता का प्रश्न उठाए.

BJP spokesperson vinod thakur
बीजेपी प्रवक्ता विनोद ठाकुर

By

Published : Jun 8, 2020, 10:51 PM IST

शिमला: कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के बयान पर हिमाचल बीजेपी ने पलटवार किया है. भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार के तथ्यहीन मुद्दे पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं को कोई अधिकार नहीं है कि वह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और मुख्यमंत्री और पर नैतिकता का प्रश्न उठाए.

बीजेपी प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को क्या पता नैतिकता क्या होती है. जब कांग्रेस सरकार थी तो उनके वरिष्ठ नेताओं के ऊपर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगे थे तब किसी भी नेता ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया. जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो चाहे वह आईपीएच हो चाहे पीडब्ल्यूडी हो या स्वास्थ्य, सभी विभागों में भ्रष्टाचार के आरोप कांग्रेस के नेताओं पर लगे थे.

विनोद ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है. कांग्रेसी नेताओं को उनके इस कदम से प्रेरणा लेकर नैतिकता का सबक लेना चाहिए. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटाले को लेकर शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी और सीएम जयराम पर हमला बोला था.

पढ़ें:बाहर से लौटे लोगों ने किया किसानी का रुख, बीजों के लिए कृषि केंद्रों पर देखी जा रही भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details