शिमला:हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सरकार सत्ता में आते ही एक्शन मोड में है. सरकार ने बीजेपी सरकार के 1 अप्रैल 2022 के बाद लिए निर्णयों पर अपना चाबुक चला दिया है. जिसके खिलाफ भाजपा भड़क गई है और अब सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. राजधानी शिमला में भाजपा ने डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया और कांग्रेस पर बदले की भावना से काम करने के आरोप लगाए साथ ही उपायुक्त शिमला के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा और इन कार्यालयों को बंद न करने की मांग की. (BJP Protest in Shimla)
307 कार्यालय बंद करने पर भड़की भाजपा, शिमला में किया प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन - हिमाचल प्रदेश न्यूज़
हिमाचल में सुक्खू सरकार ने 1 अप्रैल 2022 के बाद लिए निर्णयों पर अपना चाबुक चला दिया है. जिसके खिलाफ भाजपा भड़क गई है और अब सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. (BJP Protest in Shimla)
भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि मेहता ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को जनमत दिया. बावजूद इसके सरकार जनता के विरोध में कार्य कर रही है. जनता हितेषी कार्य करने के बजाय कांग्रेस सरकार जयराम सरकार द्वारा जनता के हित में लिए गए निर्णयों को डिनोटिफाई कर रहे हैं. मंत्रिमंडल का गठन अभी तक नहीं हो पाया है. कांग्रेस सरकार ने 307 से अधिक कार्यालयों को बंद कर दिया है, जबकि लोगों की सहूलियत के लिए पूर्व सरकार ने ये कार्यालय खोले थे जिन्हें बंद किया जा रहा है. जिसे विपक्ष बर्दाश्त करने वाला नहीं है. बीजेपी पूरे प्रदेश में आज धरना प्रदर्शन व ज्ञापन दे रही है. यह एक सांकेतिक धरना है आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर को हुआ स्वाइन फ्लू, दिल्ली में चल रहा उपचार