हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में धरना प्रदर्शन का दौर जारी, कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने बोला विपक्ष पर हमला - शिमला में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन

भाजपा जिला शिमला के अध्यक्ष संजय सूद की अध्यक्षता में शिमला में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. सुप्रीम कोर्ट के राफेल पर फैसले के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. संजय सूद ने कहा कि कांग्रेस और खुद राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.

हिमाचल में धरना प्रदर्शन का दौर जारी, कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने बोला विपक्ष पर हमला

By

Published : Nov 17, 2019, 7:52 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आजकल धरने प्रदर्शनों का दौर जारी है. कांग्रेस ने सप्ताह भर प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन किया और शिमला में कल ही समापन किया. अब बीजेपी ने प्रदर्शनों का दौर शुरू कर दिया है. शनिवार को बीजेपी ने राफेल मुद्दे पर कांग्रेस को घेराव किया.

भाजपा जिला शिमला के अध्यक्ष संजय सूद की अध्यक्षता में शिमला में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. सुप्रीम कोर्ट के राफेल पर फैसले के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. संजय सूद ने कहा कि कांग्रेस और खुद राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. राफेल विमान सौदे पर राहुल गांधी के बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने उनकी माफी को मंजूर करते हुए उनके खिलाफ दायर मानहानि के केस को खारिज कर दिया.

वीडियो.

संजय सूद ने सबसे पहले ही अपने बात की शुरुआत इस बात से की कि कांग्रेस पार्टी औपचारिक रूप से देश से मांफी मांगें और राहुल गांधी को भी देश से मांफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले पर पूरी प्रक्रिया को जांचा जिसे सही बताया, दाम की प्रक्रिया को भी जांचा और सही बताया. सुप्रीम कोर्ट ने ऑफसेट की प्रक्रिया को भी सही ठहराया है.

ये भी पढ़ें: धुंआ-धुंआ हुआ शिमला: भरयाल कूड़ा संयंत्र में लगी आग...अग्निशमन कर्मियों ने हाथ किए खड़े

संजय सूद ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने देश को गुमराह किया, ऐसे में उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. सूद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से बचने के लिए तो राहुल गांधी ने माफी मांग ली है, लेकिन देश की जनता के सामने क्या करेंगे. उनसे माफी कब मांगेंगे? उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोला, हमारे ईमानदार प्रधानमंत्री के खिलाफ अभियान चलाया, भारत की विदेशों में साख को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: IGMC में होगा तीसरा किडनी ट्रांसप्लांट, पत्नी देगी पति को 'जीवनदान'

ABOUT THE AUTHOR

...view details