शिमला: हिमाचल प्रदेश में आजकल धरने प्रदर्शनों का दौर जारी है. कांग्रेस ने सप्ताह भर प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन किया और शिमला में कल ही समापन किया. अब बीजेपी ने प्रदर्शनों का दौर शुरू कर दिया है. शनिवार को बीजेपी ने राफेल मुद्दे पर कांग्रेस को घेराव किया.
भाजपा जिला शिमला के अध्यक्ष संजय सूद की अध्यक्षता में शिमला में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. सुप्रीम कोर्ट के राफेल पर फैसले के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. संजय सूद ने कहा कि कांग्रेस और खुद राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. राफेल विमान सौदे पर राहुल गांधी के बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने उनकी माफी को मंजूर करते हुए उनके खिलाफ दायर मानहानि के केस को खारिज कर दिया.
संजय सूद ने सबसे पहले ही अपने बात की शुरुआत इस बात से की कि कांग्रेस पार्टी औपचारिक रूप से देश से मांफी मांगें और राहुल गांधी को भी देश से मांफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले पर पूरी प्रक्रिया को जांचा जिसे सही बताया, दाम की प्रक्रिया को भी जांचा और सही बताया. सुप्रीम कोर्ट ने ऑफसेट की प्रक्रिया को भी सही ठहराया है.