बिलासपुर:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में हार के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहली बार अपने घर बिलासपुर शुक्रवार रात को पहुंचे. यह उनका पारिवारिक दौरा है. जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा चंडीगढ़ से गाड़ी से बिलासपुर पहुंचे. जेपी नड्डा का स्वारघाट में स्वागत किया गया, जिसमें श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर शर्मा व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे. (bjp national president reached bilaspur) (JP Nadda visit to Himachal)
जेपी नड्डा पहुंचे बिलासपुर, पारिवारिक कार्यक्रम में होंगे शामिल - bjp national president reached bilaspur
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में हार के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहली बार अपने घर बिलासपुर शुक्रवार रात को पहुंचे. नड्डा यहां दो दिन पारिवारिक शादी समारोह में हिस्सा लेंगे. (bjp national president reached bilaspur)
शादी में शामिल होंगे:वही, दूसरी तरफ देर रात जेपी नड्डा अपने निवास विजयपुर पहुंचे. यहां पर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. नड्डा 2 दिन बाद वापस दिल्ली लौटेंगे. नड्डा जब बिलासपुर पहुंचे तो पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग, सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल, झंडूता विधायक जीतराम कटवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. (JP Nadda reached Bilaspur wedding)
ये भी पढ़ें :भाजपा में अब नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की दौड़, सेशन से पहले होगा विधायक दल के नेता का चयन