रामपुर:उपमंडल रामपुर की ग्राम पंचायत भड़ावली के अंतर्गत कमलाऊ, मसारना, करेरी, छलावट इत्यादि गावों व इसके अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राइमरी स्कूल व राशन डिपो कमलाऊ में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान रक्षा देवी ने उप प्रधान बुद्धि सिंह व अपने वार्ड सदस्यों सहित गांव-2 जाकर कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत रोकथाम के लिए सैनिटाइजेशन का कार्य किया. साथ ही जरूरतमंदों को फेस मास्क और बुजुर्गों को सैनिटाइजर वितरण कर लोगों को जागरूक किया.
पंचायत जन प्रतिनिधि ने कोरोना संक्रमितों के घर जाकर जाना हाल
इस दौरान पंचायत जन प्रतिनिधियों ने कुछ समय पहले पंचायत में कोरोना पॉजिटिव आये 2 व्यक्ति जोकि अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं उनके घर जाकर उनका कुशलक्षेम जाना. इसके अलावा प्रधान रक्षा देवी ने दरियादिली दिखाते हुए दिव्यांग महिला सरना देवी व एक अन्य जरूरतमंद व्यक्ति को आर्थिक सहायता देते हुए सहयोग एवं दान स्वरूप अपने निजी खाते से 2100 की धनराशि के दो चेक बांटे.
गांव को किया गया सैनिटाइज
प्रधान रक्षा देवी ने बताया कि उन्होंने गावों में कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर सैनिटाइजेशन किया और स्थानीय गावों की जनता को फेस मास्क व वैक्सीन लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और घर पर रहने के साथ-साथ जागरूक भी किया. साथ ही लोगों से विशेष रूप से सरकार एवं प्रशासन के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करने की अपील की.