हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shop Caught Fire In Shimla: लक्कड़ बाजार की बेकरी में लगी आग, राहगीरों ने अग्निशमन विभाग को बुलाया

शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित एक बेकरी की दुकान में आज सुबह आग लग गई. आग लगने की सूचना राहगीरों ने दमकल विभाग को दी,उसके बाद आग पर काबू पाया गया. पढ़ें पूरी खबर..

Shop Caught Fire In Shimla
Shop Caught Fire In Shimla

By

Published : May 6, 2023, 9:27 AM IST

Updated : May 6, 2023, 10:22 AM IST

लक्कड़ बाजार की बेकरी में लगी आग

शिमला:राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार में शनिवार सुबह आग लगने का मामला सामने आया है. रिज के पास लक्कड़ बाजार में एक बेकरी की दुकान में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा और आग बुझाना शुरू किया. कुछ ही समय में अगर अग्निशमन विभाग आग पर काबू नहीं कर पाता तो आसपास की दुकानें भी आग की चपेट में आ सकती थी. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग लगने का कारण क्या रहा है.

राहगीरों ने बुलाया दमकल विभाग को:जानकारी के मुताबिक लक्कड़ बाजार में आज सुबह 7:15 बजे अचानक एक दुकान से धुआं उठने लगा. देखते ही देखते आग भड़क गई और पूरी दुकान में इसकी चपेट में आ गई. सड़क पर चल रहे राहगीरों ने सूचना अग्निशमन विभाग को दी,उसके बाद अग्निशमन विभाग टीम मौके पर पहुंची. उसके बाद आग पर काबू पाया गया.अग्निशमन विभाग ने दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया. आग पर जल्द अगर काबू नहीं पाया जाता तो शिमला में बड़ा हादास हो सकता था.

27 अप्रैल को लगी थी आईजीएमसी में आग:बता दें कि बीते 27 अप्रैल को आईजीएमसी के टॉप चौक में भीषण अग्निकांड हुआ था. उस समय भी अग्निशमन विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था और बड़ा हादसा बच गया था. कुछ ही दिनों में राजधानी में यह दूसरा बड़ा हादसा है जो समय रहते टल गया. लक्कड़ बाजार बेकरी की दुकान में लगी आग से दुकान में कितना नुकसान हुई यह अभी पता नहीं चल पाया है.अग्निशमन अधिकारी महेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें :गैस चूल्हा ऑन करते ही हुआ ब्लास्ट, जिंदगी बचाने के लिए भागते नजर आए मरीज और तीमारदार

Last Updated : May 6, 2023, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details