हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

परिवहन मंत्री ने वाहन चालकों को बताए यातायात के नियम, टी-शर्ट देकर किया सम्मानित

By

Published : Feb 11, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 10:56 PM IST

मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति सजग है. इस दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हिमाचल में खराब भौगोलिक स्थिति के चलते यहां पर दुर्घटना होने की ज्यादा सम्भावनाएं रहती हैं जिसके लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अति आवश्यक है.

परिवहन मंत्री
Transport Minister

शिमलाःपरिवहन, उद्योग श्रम एवं रोजगार मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत तारादेवी शिमला के समीप वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में अवगत करवाया. यातायात नियमों का सही प्रयोग करने वाले चालकों को फूल एवं टी-शर्ट देकर सम्मानित किया.

सरकार सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति सजग

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति सजग है. इस दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हिमाचल में खराब भौगोलिक स्थिति के चलते यहां पर दुर्घटना होने की ज्यादा सम्भावनाएं रहती हैं जिसके लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अति आवश्यक है.

परिवहन मंत्री

सड़क सुरक्षा अभियान से लोगों में आएगी जागरूकता

मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि इस एक माह के सड़क सुरक्षा अभियान से लोगों में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता आयेगी. उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया तथा कहा कि लोगों के सहयोग से निश्चित तौर पर दुर्घटनाओं में कमी दर्ज होगी.

ई-परिवहन सेवा का उठाएं लाभ

परिवहन संबंधी कार्य के लिए ई-परिवहन सेवा का भरपूर लाभ उठाएं. अपने कीमती समय व धन की बचत करें. यह सुविधा आप घर बैठे व सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लोकमित्र केन्द्रों से प्राप्त कर सकते हैं. इस दौरान सड़क सुरक्षा पर आधारित जागरूकता पम्पलेट भी चालकों को वितरित किए गए.

ये अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर निदेशक परिवहन अनुपम कश्यप, अतिरिक्त आयुक्त परिवहन घनश्याम, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डी.आर.धीमान, टीएसपी सड़क सुरक्षा अमर सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद शर्मा, टीडीएम हेड जी.एस. संगरोली एवं परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंःआईजीएमसी सुरक्षा गार्ड यूनियन के सदस्यों ने CM से की मुलाकात, रखी ये मांग

Last Updated : Feb 11, 2021, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details