हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोटशेरा कॉलेज में टीचर्स और स्टूडेंट्स को मतदान के लिए किया जागरूक, निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने का भी आग्रह

शिमला में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के तहत राजकीय डिग्री कोटशेरा कॉलेज में अध्यापकों और छात्रों को मतदान प्रक्रिया के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई.

टीचर्स-स्टूडेंट्स को मतदान प्रक्रिया से किया जागरूक

By

Published : Mar 23, 2019, 7:49 PM IST

शिमला: राजधानी में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के तहत राजकीय डिग्री कोटशेरा कॉलेज में अध्यापकों और छात्रों को मतदान प्रक्रिया के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई. इस अवसर पर स्वीप के नोडल अधिकारी नरेश भारद्वाज, शिवदेव सिंह, सुरेश कुमार ने सभी से आग्रह किया कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लें. उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान के माध्यम से हम न केवल लोकतांत्रिक प्रणाली को सुव्यवस्थित कर सकते हैं. निर्वाचन के बाद सरकार की निर्णय प्रणाली का हिस्सा भी बन सकते हैं.

टीचर्स-स्टूडेंट्स को मतदान प्रक्रिया से किया जागरूक

युवाओं को बताया गया कि पहली जनवरी, 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी नागरिक अपना वोट बनवाकर 19 मई, 2019 को लोकसभा के लिए होने वाले चुनाव में वोट डालने के हकदार होंगे. युवाओं को वोट बनवाने के लिए आवश्यक फार्म-6 एवं अन्य दस्तावेजों की जानकारी भी दी गई. अध्यापकों और युवाओं को इस अवसर पर ईवीएम व वीवीपैट की कार्य प्रणाली से अवगत करवाया गया. उन्हें बताया गया कि इवीएम के माध्यम से वोटिंग पूरी तरह सुरक्षित है. भारत के निर्वाचन आयोग ने मतदान व्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए वीवीपैट का प्रयोग शुरू किया है. वीवीपैट में मतदाता ये देख सकता है कि उसने अपना वोट किसे डाला है. वहीं, विद्यार्थियों ने नारा लेखन, निबंध लेखन और भाषण के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया पर प्रकाश डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details