शिमला: हिमाचल में सेब का सीजन शुरू हो गया है. सेब को हिमाचल की आर्थिकी रीढ़ माना जाता है. हिमाचल में सेब की आर्थिकी करीब 4400 करोड़ रूपये से ज्यादा की है. शिमला की मंडियों में अर्ली वैरायटी के लाल सेब ने दस्तक देना शुरू कर दिया है.
भट्ठाकुफर और पराला की मंडियों में स्पर और टाइडमैन वैरायटी का सेब बिकने पहुंचा तो व्यापारियों ने इन्हें हाथों हाथ खरीद लिया. स्पर वैरायटी का सेब मंडियों में 3700 रुपये प्रति बॉक्स बिक रहा है जबकि टाइडमैन वैरायटी का सेब1600 रुपये प्रति बॉक्स हैं. शुरूआत में ही सेब के अच्छे दाम मिलने से व्यापारी खुश नजर आ रहे हैं.