शिमला: गेयटी थियेटर में पर्यटन विभाग की ओर से दो दिवसीय एप्पल फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 200 किलो से भी अधिक और 4.5 फिट ऊंचे एप्पल शेप के केक को काटकर इस फेस्टिवल का आगाज किया. इस फेस्टिवल को आयोजित करने का उद्देश्य शिमला में आने वाले पर्यटकों को हिमाचली सेब के बारे में जानकारी देना और हिमाचली सेब को प्रमोट करना है.
एप्पल फेस्टिवल में हिमाचल के अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए जाने वाले सेब की किस्मों को डिस्प्ले पर लगाया गया. 350 बागवानों के सेब इस फेस्टिवल में शमिल किए गए हैं. 33 के करीब किस्मों के सेब इस एप्पल फेस्टिवल में डिस्प्ले पर लगाए गए. इसके साथ ही इस फेस्टिवल में सेब से बनाई जाने वाली खाद्यसामग्री के साथ एप्पल जूस, नाशपाती, फूल की किस्में ओर अन्य क़ई उत्पादों के भी स्टॉल लगाए गए हैं. मुख्यमंत्री ने डिस्प्ले पर लगाए गए सेब की अलग-अलग किस्मों के बारे में जानकारी ली. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सेब हिमाचल की आर्थिकी में महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा देता हैं. सरकार ने भी प्रदेश में बागवानी को विकसित करने के लिए अलग-अलग योजनाएं शुरू की है.