शिमलाः भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता वाली हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ बने मामले खत्म हो गए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले अनुराग एचपीसीए केस में क्लीन होकर निकल गए. हालांकि ये कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुई है, लेकिन अनुराग के लिए ये राहत की बात है.
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि मामले को खत्म किया जाए. कारण ये था कि हिमाचल में जयराम सरकार ने सत्ता में आने के बाद फैसला लिया था कि राजनीतिक आधार पर बने केस खत्म किए जाएंगे. कैबिनेट के इस फैसले से सुप्रीम कोर्ट को अवगत करवाया गया. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2018 में इस मामले में एफआईआर खारिज करने के आदेश दिए. उसके बाद जरूरी औपचारिकताएं पूरी हुई और अब केस खत्म हो गया है.
धर्मशाला में ट्रायल कोर्ट के समक्ष सारी औपचारिकताएं आई थी. ट्रायल कोर्ट यानि स्पेशल जज धर्मशाला की अदालत ने सारी औपचारिकताओं का अवलोकन किया और राज्य सरकार को एचपीसीए के खिलाफ केस खत्म करने के आदेश दिए.
एचपीसीए के खिलाफ मामले हिमाचल में राजनीतिक रूप से चर्चित हुए. वीरभद्र सिंह के शासनकाल में एचपीसीए पर कुछ मामले दर्ज किए गए. ये मामले एचपीसीए को नियमों के खिलाफ लाभ पहुंचाने से संबंधित थे. इन मामलों में एचपीसीए अध्यक्ष अनुराग ठाकुर सहित पूर्व आईएएस दीपक सानन भी घेरे गए थे. आरोप था कि एचपीसीए को धर्मशाला में नियमों के खिलाफ जमीन लीज पर दी गई. फिर सरकारी जमीन से पेड़ काटने और सरकारी ईमारत को गिराने के मामले दर्ज हुए थे. अनुराग ठाकुर व एचपीसीए ने हिमाचल हाईकोर्ट सहित सुप्रीम कोर्ट में ये केस लड़े.