शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद आई आपदा के चलते सरकार ने भी सभी शिक्षण संस्थान बंद करने का फैसला लिया है. प्रदेश में कहीं एक दिन तो कहीं दो दिन शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. इस बारे में प्रदेश के शिक्षा सचिव के अलावा विभिन्न जिलों के उपायुक्तों की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. इस कारण भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं. प्रदेश में कई मकान भी भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं. सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं. यही नहीं नदी नाले भी उफान पर हैं. ऐसे में छात्रों को स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान पहुंचना मुश्किल हो गया है. इसके चलते सरकार ने सभी स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों को आज बंद करने का फैसला लिया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में बारिश का यह दौर जारी रहने वाला है. इसे देखते हुए हिमाचल सरकार ने सोमवार यानी 16 अगस्त यानि आज पूरे प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश जारी किए हैं. रविवार शाम इस सम्बंध में सचिव शिक्षा अभिषेक जैन की ओर से अधिसूचना जारी हुई है.