शिमला: मतदान से 48 घंटे पहले शुक्रवार शाम छह बजे प्रचार थम गया. प्रचार के आखिरी दिनों में भाजपा व कांग्रेस ने पूरी ताकत लगाते हुए गुरुवार को भाजपा की ओर से गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कुल्लू में चुनावी जनसभा की, वहीं शुक्रवार को राहुल गांधी ने सोलन में पीएम मोदी को निशाने पर लिया. मतदान के दिन के लिए चुनाव आयोग और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है.
निर्वाचन आयोग ने शराब विक्रेताओं को शुक्रवार 6 बजे के बाद ठेके और बार बंद रखने के कड़े निर्देश जारी किए हैं. प्रदेश में शुक्रवार शाम 6 बजे से लेकर रविवार शाम 6 बजे तक शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंद लगा दिया है. शिमला निर्वाचन अधिकारी ने इसको लेकर जिले में सख्त निर्देश भी जारी किए हैं. शिमला संसदीय क्षेत्र के साथ लगती सभी पड़ोसी राज्यों की सीमाओं के तीन किलोमीटर अंदर तक भी शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई है.