हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धूप खिलने के बाद किन्नौर में मनमोहक हुआ नजारा, चांदी की तरह कुछ इस अंदाज में चमके बगीचे

धूप खिलने के बाद किन्नौर में मनमोहक हुआ नजारा. चांदी की तरह कुछ इस अंदाज में चमके बगीचे.

By

Published : Mar 21, 2019, 4:06 PM IST

किन्नौर में मनमोहक हुआ नजारा

रामपुरः किन्नौर जिला में हुई पिछले कल बर्फबारी के बाद आज मौसम साफ हो गया है. जिससे किन्नौर जिला के ऊपरी क्षेत्रों ने सफेद चादर ओढ़ ली है और चांदी की तरह चमकने लगा है. मौसम साफ होने से किन्नौर में बगीचों का दृश्य इतना मनमोहक हो गया कि मानों बगीचों ने चांदी के गहने ओढ़ लिए हो. वहीं इसके विपरीत कई जगहों पर लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा.

किन्नौर में मनमोहक हुआ नजारा

बता दें कि इस बार लगातर क्षेत्र में हो रही बर्फबारी से जहां बागवानों को राहत मिली है. वहीं, लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. कई क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था भी ठप्प पड़ गई है और लोगों को ठंड ने ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है.फिलहाल आज गुरूवार को किन्नौर में सुबह से ही धूप खीली रही.

किन्नौर में मनमोहक हुआ नजारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details