रामपुरः किन्नौर जिला में हुई पिछले कल बर्फबारी के बाद आज मौसम साफ हो गया है. जिससे किन्नौर जिला के ऊपरी क्षेत्रों ने सफेद चादर ओढ़ ली है और चांदी की तरह चमकने लगा है. मौसम साफ होने से किन्नौर में बगीचों का दृश्य इतना मनमोहक हो गया कि मानों बगीचों ने चांदी के गहने ओढ़ लिए हो. वहीं इसके विपरीत कई जगहों पर लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा.
धूप खिलने के बाद किन्नौर में मनमोहक हुआ नजारा, चांदी की तरह कुछ इस अंदाज में चमके बगीचे
धूप खिलने के बाद किन्नौर में मनमोहक हुआ नजारा. चांदी की तरह कुछ इस अंदाज में चमके बगीचे.
किन्नौर में मनमोहक हुआ नजारा
बता दें कि इस बार लगातर क्षेत्र में हो रही बर्फबारी से जहां बागवानों को राहत मिली है. वहीं, लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. कई क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था भी ठप्प पड़ गई है और लोगों को ठंड ने ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है.फिलहाल आज गुरूवार को किन्नौर में सुबह से ही धूप खीली रही.