शिमला: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेशभर में कर्फ्यू लगया गया है. कोरोना संकट की घड़ी में पुलिस दिन-रात सड़कों पर पहरा दे रही हैं. कर्फ्यू का पालन करने की अपील भी पुलिस की ओर से लगातार की जा रही है. चौराहों, सड़कों पर पुलिस का पहरा है, ताकि लोगों को कोरोना से बचाया जा सकें.
COVID-19: आदर्श पुलिस स्टेशन ने वीडियो संदेश देकर बढ़ाया जवानों का हौसला - प्रदेशभर में कर्फ्यू
पुलिस अपने परिवार से दूर कर्फ्यू में भी बिना रुके बिना थके गस्त दे रही है, ऐसे में आदर्श पुलिस स्टेशन छोटा शिमला ने संगीत मय सन्देश दिया है.
यही नहीं गरीब और जरूरतमंदो की सहायता के लिए भी पुलिस अपने हाथ आगे बढ़ा रही है. पुलिस अपने परिवार से दूर कर्फ्यू में भी बिना रुके और बिना थके गश्त कर रही है, ऐसे में आदर्श पुलिस स्टेशन छोटा शिमला ने संगीतमय संदेश दिया है.
पुलिस के दिन रात काम करने का एक वीडियो गीत के माध्यम से फिल्माया गया है. छोटा शिमला थाना के एसएचओ प्रवीन ने बताया कि पुलिस कर्मचारी अपनी निष्ठा व ईमानदारी से ड्यूटी करते हैं. जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए एक संगीत मय वीडियो बनाया गया है.