शिमला:राजधानी शिमला के समरहिल में अपनी पत्नी की हत्या के आरोपी (Husband murdered wife in Summerhill) ने अब आत्महत्या कर ली (Suicide in Kaithu Jail) है. दरअसल, अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था और कोर्ट ने पेश होने के बाद से आरोपी कैथू जेल में बंद था. लेकिन, शनिवार को कैथू जेल में आरोपी ने आत्महत्या कर (Murder Accused Commit Suicide In Kaithu Jail) ली. वहीं, पुलिस भी मामले में जांच में जुट गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में कैथू जेल में बंद पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की रहने वाले निर्मल उराव ने खुदकुशी कर ली है. आरोपी का शव जेल के बाथरूम में लटक मिला. वहीं, जेल में आरोपी द्वारा आत्महत्या करने पर सवाल उठना भी लाजमी है. इस मामले के सामने आने के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खुली है. सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा हैं कि कैदी ने जब खुदकुशी की तो जेल कर्मी उस समय कहां थे ? एएसपी रमेश ने बताया कि कैथू जेल में आत्महत्या का एक मामला सामने आया है. मजिस्ट्रेट मोके पर जा रहे हैं. पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.