शिमला:हिमाचल प्रदेश के चंबा में युवक की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. युवक की हत्या के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र हो गई है. मंगलवार को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में मर्डर के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. एबीवीपी के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जिला केंद्रों से डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे हैं. उनका कहना है कि चंबा के सलूणी क्षेत्र में एक लड़के की हत्या की गई है. लेकिन दोषियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है.
शरीर के 8 टुकड़े कर हत्या कर दी:दरअसल, एबीवीपी के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने कहा कि चंबा के सलूणी क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई. जिसका नाम मनोहर है. वह पिछले कुछ समय से एक लड़की के साथ संपर्क में था. लड़की के परिवार वालों को पता चला कि वो लड़के के साथ संपर्क में है तो यह बात उनके परिवार वालों को रास नहीं आई. लड़के मनोहर को घर बुलाया गया और उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. उसके शरीर के 8 टुकड़े किए गए और बोरी में बंद करके एक नाले में पत्थरों के नीचे दबा कर रखा गया.