मंडी: सीएम जयराम ने हाल ही में मंडी स्थित खलियार कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया था. इस उद्घाटन पर अब विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस पहले ही इस कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन करने पर सीएम का आलोचना कर चुकी है. अब आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी एनके पंडित ने सीएम जयराम ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
एनके पंडित ने कहा कि कोविड काल में भीड़ जुटाने पर मुख्यमंत्री पर मुकदमा दर्ज किया जाए. सीएम ने उद्घाटन में भीड़ जुटाकर धारा 144 का उलंघन किया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पिछले दिनों अपने मंत्रियों के साथ मंडी के खलियार में अस्थाई कोविड अस्पताल का भीड़ सहित उद्घाटन किया है. ये धारा 144 का सीधा सीधा उलंघन है. भारत के संविधान में प्रत्येक नागरिक के लिए एक समान कानून हैं, फिर चाहे वह मुख्यमंत्री हो या आम नागरिक.
एक देश में नहीं चल सकते दो कानून
एनके पंडित ने जिला प्रशासन और भाजपा सरकार से सवाल करते हुए कहा कि धारा 144 केवल आम जनता पर ही लागू होती है या इसका उलंघन करने वाले मंत्रियों और मुख्यमंत्री पर भी लागू होती है. देश प्रदेश के अंदर एक ही विषय पर दो कानून नहीं चल सकते हैं और आम आदमी पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी.
हेलीकॉप्टर का टैक्सी की तरह इस्तेमाल ना करें सीएम
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं शादी या मृत्यु हो जाने पर कोरोना गाइडलाइन जारी करते हुए 20 लोगों की अधिकतम संख्या निर्धारित करते हैं और स्वयं ही कानून की धज्जियां उड़ाते हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के टूर प्रोग्राम पर आम आदमी पार्टी की पैनी नजर है. अगर आम आदमी पार्टी कमियां निकालने में लग जाए तो मुख्यमंत्री को जवाब देना मुश्किल हो जाएगा. प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर हेलीकॉप्टर को टैक्सी की तरह घुमाकर जनता के पैसे की बर्बादी ना करें.
य़े भी पढ़ें: हिमाचल में ब्लैक फंगस का पहला मामला आया सामने, कोरोना से भी खतरनाक है ये बीमारी