शिमला:एक तरफ देश कोरोना से जूझ रहा है. वहीं, प्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिला शिमला में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं. इन कोरोना संक्रमितों में 6 लोग पहले से पॉजिटिव आए व्यक्तियों के संपर्क में आए थे जबकि तीन मामलों में से एक मामला आईजीएमसी का है. व्यक्ति बिलासपुर से इलाज के लिए आया था और कोरोना संक्रमित निकला.
एक सिम्प्टोमैटिक मामला फ्लू ओपीडी में आया है जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री नाहन की है. एक मामला मुरादाबाद से लौटे एक व्यक्ति का है. गर्भवती महिला के पॉजिटिव आने के बाद अब और मुसीबत खड़ी हो गई है. महिला 22 अगस्त से सामान्य वार्ड में एडमिट थी. इस दौरान यहां पर आई कई महिलाओं को छुट्टी भी मिल चुकी है. अब उनसे भी कॉन्टेंक्ट करना जरूरी हो गया है.
हालांकि, प्रशासन ने वार्ड में एडमिट महिलाओं को भी इस बारे में बताया कि अगर कोई उस महिला से सीधे संपर्क में आई थी, वह खुद भी प्रशासन को इसकी जानकारी दें. शुक्रवार को दिनभर प्रशासन की टीम इसमें लगी रही. इसमें डायरेक्ट कॉन्टेक्ट में आए लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं.