हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

8वां दिनः गलेशियर में फंसे हैं ARMY के 5 जवान, भारी बर्फबारी के चलते रुका सर्च ऑपरेशन

किन्नौर जिला में मंगलवार रात से हो रही भारी बर्फबारी जारी है.

बर्फबारी

By

Published : Feb 27, 2019, 11:58 AM IST

शिमलाः किन्नौर जिला में मंगलवार रात से हो रही भारी बर्फबारी जारी है. बर्फबारी के कारण भारत-तिब्बत सीमा शिपकिला के पास नमज्ञा डोगरी में ग्लेशियर में दबे पांच जवानों के लिए जारी सर्च ऑपरेशन में भी रुकावटें हो रही हैं. आज बुधवार को बर्फबारी के चलते सर्च ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया है.

डीसी किन्नौर गोपाल चंद ने बताया कि क्षेत्र में भारी बर्फबारी हो रही है जिस कारण 5 जवानों की तलाश करना मुश्किल हो रहा है. भारी बर्फबारी के चलते इलाके में ठंड भी बढ़ गई है.

बर्फबारी

बता दें की पुह उपमंडल के नमज्ञा डोगरी नामक स्थान पर बुधवार 20 फरवरी को ग्लेशियर की चपेट में 6 जवान आए थे जिन में से एक जवान को तुरंत प्रभाव से निकाल दिया गया था. लेकिन, 5 जवानों का 7 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है. तीन सौ के करीब जवानों के साथ-साथ आधुनिक उपकरण भी प्रयोग किए जा रहे हैं, जिस से जवानों का पता बर्फ के नीचे लग सके.

ग्लेशियर की चपेट में आए 5 जवानों के परिजन 7 दिनों से परेशान हैं. ऐसे में उनके घर में माहौल गमगीन बना हुआ है. वहीं खाब और नमज्ञा गांव के लोग भी अब ग्लेशियर में दबे जवानों की खोज करेंगे. गांव के लोगों का कहना है कि वो इस माहौल को भली भांति जानते हैं लेकिन फिलहाल खराब मौसम के चलते सर्च ऑपरेशन रुका हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details