रामपुर: प्रदेश भर में 16 जनवरी को लगने वाले कोरोना वैक्सीन को लेकर रामपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पूरी तरह से तैयार है. पहले फेज में रामपुर बुशहर में कुल 80 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी इसके लिए रामपुर में स्थान का चयन कर लिया गया है. जानकारी देते हुए बीएमओ रामपुर डॉक्टर आरके नेगी ने बताया कि रामपुर बुशहर में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से तैयार है.
15 जनवरी की शाम रामपुर पहुंचेगी वैक्सीन
डॉ. नेगी ने बताया कि इसके लिए रामपुर प्राथमिक पाठशाला का चयन कर लिया गया है. यहां पर पहले फेज में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसमें डॉक्टर, नर्स और अस्पताल में काम करने वाले अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि कुल 80 व्यक्तियों का वैक्सीनशन होना है. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कोरोना वैक्सीन 15 जनवरी की शाम को रामपुर में पहुंच जाएगी तत्पश्चात वैक्सीन को खनेरी अस्पताल में मानक तापमान पर सुरक्षित रखा जाएगा. 16 जनवरी की सुबह को वैक्सीनेशन का समय तय किया जाएगा उसके बाद निश्चित समयानुसार वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा.
अन्य के लिए जिला स्तर पर तय की जाएगी तिथि