वाराणसी: लॉकडाउन के चलते हिमाचल प्रदेश के कई बच्चे जो पढ़ाई के लिए बाहरी राज्यों में रह रहे थे, वहीं फंस गए. यूनिवर्सिटी और स्कूलों के बंद होने के बाद लंबे वक्त से यह बच्चे या तो हॉस्टल के कमरों में कैद हैं या फिर किराए के कमरों में रह रहे हैं. इन सबके बीच सरकार अब ऐसे बच्चों को धीरे-धीरे उनके घरों तक पहुंचा रही है.
वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में भी ऐसे 11 बच्चे अभी भी फंसे हैं, जो हिमाचल और नेपाल के रहने वाले हैं. इनमें से तीन नेपाल के और 8 हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं जिनको घर भेजने जाने की तैयारी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय कर रहा है.