हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ALERT: शिमला में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना पड़ेगा मंहगा, ऑटोमेटिक कटेगा चालान

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए शिमला पुलिस द्वारा एक फॉर्मूला निकाला गया है. जिसके तहत लोग अगर यातायात के नियमों को तोड़ते हैं तो उनके ऑटोमेटिक चालान काटे जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...(Traffic Management System Install in Shimla)

Traffic Jam Problem in Shimla.
शिमला में ट्रैफिक जाम की समस्या.

By

Published : Jan 25, 2023, 2:22 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 2:41 PM IST

शिमला में पांच इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित.

शिमला:हिल्स क्वीन शिमला अपनी खूबसूरती और पर्यटन के लिए पहचान रखती है, लेकिन राजधानी में लगने वाला ट्रैफिक जाम किसी से छिपा नहीं है. पर्यटन सीजन के समय और स्कूल, कॉलेज और ऑफिस आने-जाने के समय ये जाम लोगों की सिर दर्द बढ़ा देता है. 20 मिनट के रास्ते को तय करने में आम लोगों को लगभग एक घंटा या डेढ़ घंटा लग जाता है. ऐसे में शिमला की हाईटेक पुलिस ने जाम से निपटने के लिए एक नया फॉर्मूला निकाला है.

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजधानी शिमला में पांच इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किए जाएंगे. जिसके लिए ट्रायल के तौर पर शिमला के फागू में एक सिस्टम स्थापित किया गया है. सिस्टम के तहत ऑटोमेटिक तरीके से वाहनों की गति, सीट बेल्ट, हेलमेट और ओवरटेकिंग जैसे कई ट्रैफिक नियमों की रिकॉर्डिंग की जाएगी और सिस्टम से सीधे ही ऑटोमेटिक तरीके से चालान भी कट जाएंगे.

शिमला में पांच इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित.

वहीं, स्मार्ट सिटी के तहत निगरानी के लिए 219 सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने की प्रक्रिया भी जारी है. इसके अलावा राजधानी में बढ़ते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई है और आए दिन नशे की सप्लाई को रोकने के लिए छापे मारे जा रहे हैं. शिमला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी ने बताया कि राजधानी में ट्रैफिक की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए 5 इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्मार्ट सिटी के तहत स्थापित किए जाने हैं. जिसका ट्रायल भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Shri Naina Devi: इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित, 5 जून बाद जारी होंगे चालान

शहर में CCTV स्थापित करने का कार्य जारी- उन्होंने कहा कि इस सिस्टम द्वारा वाहनों की गति, सीट बेल्ट, ओवर टेकिंग और हेलमेट जैसे ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के ऑटोमेटिक चालान कट जाएंगे. उन्होंने बताया कि शिमला शहर में एक सौ से अधिक सीसीटीवी और निगरानी कैमरे स्थापित किए जा चुके हैं और कुल 219 कैमरा स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है.

शिमला में नशे के खिलाफ अभियान जारी- एएसपी शिमला ने बताया कि राजधानी में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए भी शिमला पुलिस लगातार सक्रिय है और आए दिन सूचना के आधार पर छापेमारी और निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जरूरत के अनुसार नशे की सप्लाई को रोकने की इस मुहिम को और तेज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Charas Caught in Kullu: मणिकर्ण घाटी में 708 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

Last Updated : Jan 25, 2023, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details