शिमला: राजधानी शिमला में भारी बारिश के चलते जिले के विभिन्न हिस्सों से लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. शिमला में लैंडस्लाइड के चलते बहुत सी जिंदगियां मलबे में दफन होने से खत्म हो गई हैं. शिमला शहर के कृष्णा नगर में भी लैंडस्लाइड की ऐसी ही भयावह मंजर देखने को मिला.
2 शव बरामद: मंगलवार शाम राजधानी शिमला शहर के कृष्णा नगर में लैंडस्लाइड हुआ. जिसमें दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए शिमला आईजीएमसी भेज दिया गया है. मृतकों की पहचान पंजाब के रहने वाले नवीन भल्ला उर्फ सोनू और यूपी के गोरखपुर के रहने वाले राजू के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक आज दूसरे दिन भी कृष्णा नगर में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा.
मलबे में दबा स्लॉटर हाउस: गौरतलब है कि कृष्णा नगर वार्ड में एक पहाड़ खिसकने से करीब 5 भवन दब गए. इसके नीचे शहर का स्लॉटर हाउस भी दब गया. आशंका थी कि स्लॉटर हाउस में काम करने वाले कई मजदूर इसके साथ ही दबे हो सकते हैं. इस मामले की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन से लेकर सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जिसमें दो शव मलबे से मिले हैं. इसके बाद रात को रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया. जिसके बाद आज फिर सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
कई भवन लैंडस्लाइड की चपेट में: नगर निगम शिमला के वास्तुकार महबूब शेख ने कहा कि कृष्णा नगर में 4 से 5 भवनों के गिरने की आशंका है. इसके नीचे चल रहा स्लॉटर हाउस भी पूरी तरह से दब गया है. शाम के समय हुए इस हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने भवन गिरने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला. हालांकि यहां पर भवनों को पिछले दिन ही खाली करवा लिया गया था. जिसके चलते यहां पर बहुत बड़ा हादसा होते होते रह गया. हालांकि दो लोगों को इस हादसे में जान गंवानी पड़ी.
ये भी पढे़ं:Shimla Landslide: शिमला के कृष्णा नगर में ताश के पत्तों की तरह ढह गई इमारतें, 1 शव बरामद, रेस्क्यू जारी