कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू. शिमला:हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. जिसको लेकर हिमाचल सरकार और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है. हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 255 नए मामले आए हैं. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक व्यक्ति कांगड़ा जिले का रहने वाला था और 65 वर्ष का था. प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 755 हो गई है.
राजधानी शिमला की बात की जाए तो यहां पर आज कोरोना के 19 नए मामले आए हैं, जबकि प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले आज कांगड़ा जिले में 85 मामले सामने आए हैं. बुधवार को प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4267 लोगों के सैंपल कोरोना संक्रमण की जांच के लिए लिए गए थे. जिसमें से 255 लोगों की रिपोर्ट प्रदेशभर में पॉजिटिव आई है. वहीं, आज 73 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. प्रदेश भर में सबसे अधिक एक्टिव मामले जिला कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और बिलासपुर में है.
इन जिलों में आज अधिक पॉजिटिव मामले-प्रदेश भर में बुधवार को 255 मामले सामने आए हैं. इसमें जिला बिलासपुर में 26, चंबा में 10, हमीरपुर में 14, कांगड़ा में 85, किन्नौर में 4, कुल्लू में 13, लाहौल स्पीति में 5, मंडी में 51, शिमला में 19, सिरमौर में 8, सोलन में 17 और जिला ऊना में 5 मामले सामने आए हैं.
इन जिलों में इतने एक्टिव मामलों का आंकड़ा-प्रदेश में अगर एक्टिव मामलों की बात की जाए तो बिलासपुर में 48, चंबा में 23, हमीरपुर में 59, कांगड़ा में 189, किन्नौर में 12, कुल्लू में 29,लाहौल स्पीति में 11, मंडी में 164, शिमला में 127, सिरमौर में 20, सोलन में 68 और जिला ऊना में 5 मामले एक्टिव हैं.
एक्टिव मामले हुए 755, मौत का कुल आंकड़ा पहुंचा 4196-प्रदेश भर में बुधवार को आए 255 मामलों के साथ अब एक्टिव मामलो की संख्या 755 हो चुकी है. वहीं, आज प्रदेश भर में हुई एक मौत के साथ प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 4196 पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग बढ़ते मामलों को लेकर लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. रैंडम सैंपलिंग के साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश भर में शुरू कर दी गई है.
CM ने की सावधानी बरतने की अपील- कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में कोरोना फिर से पांव पसारने लगा है और बीते कल ही प्रदेश में 140 मामले प्रदेश में सामने आए थे. ऐसे में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि कोरोना को लेकर सभी अस्पतालों में सावधानी बरती जाए. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह मामले बढ़ते रहे तो मास्क लगाने पर विचार किया जाएगा, लेकिन अभी स्थिति नियंत्रण में है. सीएम ने कहा है की लोग खुद सावधानी बरतें और संक्रमण से बचें.
कोरोना से ऐसे करें खुद का बचाव-साबुन और पानी से हाथ साफ करें, छींकते वक्त नाक और मुंह ढकें. सर्दी या फ्लू से संक्रमित लोगों के पास जाने से बचें. हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं. सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें. इस्तेमाल किए गए टिशू को फेंक दें. बिना हाथ धोए, अपनी आंख, नाक और मुंह को न छूएं. जो बीमार हैं उनके संपर्क में आने की कोशिश न करें. इसके अलावा यदि आप को खुद में कोरोना के संक्रमण जैसे बुखार, सूखी खांसी, एक हफ्ते बाद सांस लेने में परेशानी, सिरदर्द, खांसी, मांसपेशियों में दर्द और बुखार और थकान के लक्षण दिखें तो डॉक्टर के पास जरूर जाएं.
ये भी पढ़ें:H3N2 Alert In Una: कांगड़ा में मामला सामने आने के बाद नए निर्देश जारी, कोविड-19 की बढ़ाई टेस्टिंग