ठियोग: जिला शिमला के ठियोग में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. कुछ दिनों पहले ठियोग के भाज पंचायत में मृत मिले कौओं के सैंपल्स में इसकी पुष्टि हुई है. ठियोग उपमंडल के तहत भाज में मृत कौआ मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों ने बर्ड फ्लू की संभावना जताई थी. वह सही साबित हुई है.
कौओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि
एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ठियोग भाज क्षेत्र में कौओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के मामले में जांच करने पर उनकी मृत्यु बर्ड फ्लू यानी एवीएन वायरस से होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए भारत सरकार के जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
पक्षियों की अक्समात मृत्यु की सूचना तुरंत पशुलान विभाग को दें