हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NET-JRF की परीक्षा में छाया HPU, इस विषय के 19 छात्रों ने रचा इतिहास - यूजीसी नेट जेआरएफ

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग से 19 छात्रों ने यूजीसी नेट जेआरएफ क्वालीफाई किया है. इन छात्रों में दो दिव्यांग छात्र भी शामिल हैं. अब इन छात्रों में से जिन्होंने जूनियर रिसर्च फेलोशिप की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है, उन्हें स्कॉलरशिप मिलेगी.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

By

Published : Jul 16, 2019, 1:21 AM IST

Updated : Jul 16, 2019, 1:29 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के बहुत से छात्रों ने यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. एचपीयू के इतिहास विभाग से 19 छात्रों ने यूजीसी नेट जेआरएफ क्वालीफाई किया है. विभाग में जिन छात्रों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है, उसमें दो दिव्यांग छात्र भी शामिल हैं.

बता दें कि जून में आयोजित इस यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ है, जिसमें एचपीयू के इतिहास विभाग के छात्रों ने इतिहास रच दिया है. अब इन छात्रों में से जिन्होंने जूनियर रिसर्च फेलोशिप की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है, उन्हें स्कॉलरशिप मिलेगी.

ये भी पढे़ं- प्रदेश में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, इस दिन तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

जेआरएफ परीक्षा में पास हुए छात्रों में जितेंद्र, खेम चंद, अजय कुमार (चौथा सेमेस्टर) शामिल हैं. वहीं जिन छात्रों ने नेट परीक्षा पास की है उसमें प्रहलाद, डोलमा, युवराज, तृप्ता चौहान, राजिंद्र, नीरज ठाकुर, रीना देवी, साक्षी मेहता, जितेंद्र, प्रकाश, बनिता, अजय कुमार (द्वितीय सेमेस्टर), विशाल, केहर सिंह, अनु कुमारी और मनी ठाकुर शामिल है.

बता दें कि देश भर में जम्मू-कश्मीर विश्वविद्यालय के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय दूसरा ऐसा विश्वविद्यालय है, जहां छात्र सबसे अधिक संख्या में नेट जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं. नेट जेआरएफ की परीक्षा में प्रदेश में हर साल हजारों छात्र भाग लेते हैं. छात्र इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर एचपीयू समेत प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है.

ये भी पढे़ं-किन्नौर: पुरबनी झूले के पास पहाड़ी से गिरी चट्टानें, NH-5 बंद

Last Updated : Jul 16, 2019, 1:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details