शिमला: प्रदेश में मतदान का दिन नजदीक है और निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा व्यवस्था से लेकर मतदान केंद्रों पर अधिकारियों की तैनाती की तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. बात शिमला की करें तो इस बार के लोकसभा चुनाव में जिला में पांच लाख के करीब मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में 55 मतदाता शतकवीर हैं.
शिमला में 109 साल की शांगरी देवी भी करेंगी मतदान, शतकवीर मतदाताओं के लिए EC ने किये खास इंतजाम
शिमला जिला में इस बार के लोकसभा चुनाव में पांच लाख के करीब मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में 55 मतदाता शतकवीर हैं. शतकवीर मतदाताओं में जुब्बल-कोटखाई की शांगरी देवी 109 साल की है, जो इस बार भी मतदान करेगी.
शतकवीर मतदाताओं में जुब्बल-कोटखाई की शांगरी देवी 109 साल की है, जो इस बार भी मतदान करेगी. शतकवीर मतदाताओं को पोलिंग स्टेशन तक ले जाने के लिए इस बार बार निर्वाचन आयोग द्वारा खासे इंतजाम किए गए हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा शतकवीरों का मतदान केंद्रों पर समान्नित किया जाएगा. इन मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाने के लिए गाड़ियों का इंतजाम भी किया गया है. बीएलओ को इन मतदाताओं के संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
शिमला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि शिमला जिला में 55 मतदाता ऐसे हैं जिनकी आयु सौ साल से ज्यादा है और कोटखाई में सबसे ज्यादा 109 की शांगरी देवी है. इन शतकवीर मतदाताओं के लिए इस बार केंद्रों तक पहुंचाने के लिए इंतजाम किए गए हैं और मतदान केंद्रों पर एनसीसी और एनएसएस क्रेडिट भी तैनात रहेंगे, जो मतदान केंद्रों पर उनकी मदद भी करेंगे.
डीसी ने बताया कि इस बार ज्यादा मतदान करवाने को लेकर जारूकता अभियान चलाया गया है, जिसमें मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक किया जा रहा है, ताकि इस बार ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके.