हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सावधान! पंडोह बांध से कभी भी छोड़ा जा सकता है पानी, स्थानीय लोगों सहित पर्यटक बरतें एहतियात

गर्मी के मौसम में ब्यास नदी के कैचमेंट एरिया में पहाड़ों पर बर्फ पिघलने से पंडोह बांध का जलस्तर निरन्तर बढ़ता जाता है. इसी कारण पंडोह बांध से किसी भी समय पानी छोड़ा जा सकता है.

पंडोह बांध

By

Published : Apr 30, 2019, 2:55 PM IST

मंडीः पंडोह बांध से पानी कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है इसलिए ब्यास नदी के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों व पर्यटकों से नदी के नजदीक न जाने की अपील की गई है.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में ब्यास नदी के कैचमेंट एरिया में पहाड़ों पर बर्फ पिघलने से पंडोह बांध का जलस्तर निरन्तर बढ़ रहा है. बढ़ते जलस्तर के कारण बांध के गेट किसी भी समय खोले जा सकते हैं.

वीडियो

उन्होंने ब्यास नदी के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों व पर्यटकों से अपील की कि इस दौरान दरिया के किनारे न जाएं और पूरी एहतियात बरतें ताकि किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को टाला जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details