मंडीःधर्मपुर उपमंडल की संधोल पंचायत के वार्ड नंबर पांच में पोलिंग पार्टी द्वारा प्रत्याशियों के नाम के साथ वोटर का नाम अकिंत करने का मामला सामने आने के बाद एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने तुंरत वहां की वोटिंग को रद्द कर दिया था और साथ ही इसकी रिर्पोट चुनाव आयोग व उपायुक्त मंडी को भेज दी थी. मतपेटियों को स्ट्रांग रूम धर्मपुर में रखा गया है.
पोलिंग पार्टियों को कारण बताओ नोटिस जारी
वहीं पोलिंग पार्टियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिये हैं और जवाब देने को कहा है. वहीं इस पार्टी ने गवैला पंचायत के वार्ड 5 में भी ऐसी गड़बड़ी की थी. वहां उप प्रधान व वार्ड पंचों का चुनाव परिणाम तो निकाल दिया लेकिन जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए वहां भी दोबारा वोटिंग होगी. इसके आदेश भी जारी कर दिये हैं. वहां पोलिंग पार्टियों को भेज दिया गया है.
चार वार्डों की पेटियां स्ट्रांग रूम मे भेजी
संधोल पंचायत का परिणाम शाम चार बजे के बाद मतगणना करके निकाल दिया जायेगा. वहीं जो चार वार्डों की पेटियां यहां स्ट्रांग रूम में रखी हैं उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ वहां पंहुचाया जायेगा और उसके बाद परिणाम घोषित कर दिया जायेगा.
एसडीएम धर्मपुर ने दी जानकारी
एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि जैसे ही चुनाव आयोग के आदेश प्राप्त हुए उसके बाद दोबारा वैलट पेपरों को तैयार किया गया. उनके ऊपर प्रत्याशियों के नाम लिखे गये. वहीं नई पोलिंग पार्टियां भा गठित की गई और मतपेटियों को वहां भेजा गया.
उन्होंने बताया यह पंचायत चुनावों का तीसरा व अतिंम चरण है. इसमें इन पंचायतों के चुनाव भी साथ करवा दिये जायेगें. उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी शिकायत मंगलवार को करीब तीन बजे मिली और उसके बाद उन्होंने तुंरत तहसीलदार संधोल को वहां जांच के लिए भेजा. जब जांच की गई तो शिकायत सही पाई गई और उसके बाद यह फैसला लिया था.