धर्मपुर/मंडी: सिविल अस्पताल धर्मपुर में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए. जिसमें अस्पताल का स्टाफ, डॉक्टर, हेल्थवर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा वर्कर शामिल है.
सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार को कुल 52 लोगों को यह करोना वैक्सीन का टीका लगाया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन का टीका हर व्यक्ति को आने वाले समय में लगेगा.
'अफवाहों पर ध्यान ना दें'
उन्होंने कहा कि इससे घबराएं नहीं. इसे जरूर लगवाएं और किसी की अफवाहों में न जाएं. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह ही यह टीका लगना शुरू हो गया, क्योंकि जिन लोगों को बुलाया गया था उन्होंने यह टीका लगवाया.
बता दें कि वैक्सीन आने से लोगों में काफी राहत देखने को मिल रही है, क्योंकि पहले लोग इससे काफी डरे हुए थे. वहीं, दूसरी ओर पाठशालाओं में कोरोना के मामले सामने आने से काफी चिंता होने लगी थी, लेकिन कोरोना वैक्सीन आने से कुछ राहत जरूर मिली है.
ये भी पढे़ं-हादसों को दावत दे रहा परवाणु-शिमला फोरलेन, शमलेच में ब्लैक स्पोट पर 3 महीनों में पलटे 41 वाहन