मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर स्थित रियासतकालीन प्रसिद्ध महामाया मंदिर में पिछले 95 वर्षों से जल रही माता की अखंड ज्योति बुझने की बात अफवाह साबित हुई है. मामले को लेकर मौके पर माता महामाया के शयन कक्ष में अखंड ज्योति जली पाई गई.
बता दें कि वर्ष 1923 में सुकेत (सुंदरनगर) रियासत के महाराजा लक्ष्मण सेन के बनाए गए महामाया मंदिर जिला मंडी समेत प्रदेश के मुख्य मंदिरों में शामिल हैं. मंदिर की स्थापना के समय से माता महामाया के शयन कक्ष में आस्था की प्रतीक अखंड ज्योति निरंतर जल रही है.