हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के दो युवक बने एचएएस टॉपर, निशांत कुमार ने हासिल किया पहला स्थान

मंडी के युवाओं ने इस बार एचएएस की परीक्षा में कमाल कर दिया. पहले दो स्थानों पर मंडयालों ने कब्जा जमाकर नया इतिहास रचा है. पहले टॉपर सराज विधानसभा क्षेत्र के निशांत कुमार निवासी छतरी गांव बने हैं, जबकि दूसरे टॉपर संकल्प गौतम बने हैं जो सुंदरनगर शहर के रहने वाले हैं.

By

Published : Nov 26, 2019, 10:55 PM IST

man from Mandi became HAS toppers
man from Mandi became HAS toppers

मंडी: जिला मंडी के युवाओं ने इस बार एचएएस की परीक्षा में कमाल कर दिया. पहले दो स्थानों पर मंडी के युवाओं ने कब्जा जमाया है. पहले टॉपर सराज विधानसभा क्षेत्र के निशांत कुमार निवासी छतरी गांव बने हैं, जबकि दूसरे टॉपर संकल्प गौतम बने हैं जो सुंदरनगर शहर के रहने वाले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि निशांत सराज से एचएएस बनने वाले पहले अधिकारी हैं.

बता दें कि आज हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एचएएस परीक्षा का परिणाम घोषित किया. सराज के निशांत कुमार ने पहला जबकि सुंदरनगर के संकल्प गौतम ने दूसरा स्थान हासिल किया है. निशांत कुमार ने दसवीं तक की पढ़ाई एसवीएम कुल्लू से की है. वहीं, निशांत ने मौहल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की है. इसके बाद कुल्लू कॉलेज से ही ग्रेजुएशन की और फिर लॉ की पढ़ाई पूरी की. निशांत के पिता राजेंद्र सिंह स्टेट सीआईडी में हैं, जबकि माता आशा कुमारी गृहणी हैं. निशांत की बहन मेडिकल कॉलेज में बतौर नर्स अपनी सेवाएं दे रही हैं.

वहीं, निशांत की माता आशा कुमारी और पिता राजेन्द्र सिंह का कहना है कि समाज सेवा उनका लक्ष्य था और बेटे ने भी इसी लक्ष्य को अपनाया है. वहीं निशांत ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों को दिया है. निशांत का कहना है कि एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में वह बेहतरीन सेवाएं देने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.

वहीं, सुंगदरनगर संकल्प गौतम निवासी ललित नगर ने दूसरा स्थान हासिल किया है. संकल्प गौतम अभी नायब तहसीलदार शिमला में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. संकल्प ने अपनी जमा दो तक की पढ़ाई सेंट मैरी स्कूल सुंदरनगर, डीएवी शिमला और एमएलएसएम सुंदरनगर से की. इसके बाद संकल्प ने सुंदरनगर स्थित राजकीय जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से एमटेक की पढ़ाई की.

संकल्प गौतम ने बताया कि उनकी शुरू से ही प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा थी और आज उनकी यह इच्छा पूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें परिवार समेत सभी का सहयोग मिला. संकल्प के पिता उमेश गौतम और माता हेमंत शर्मा ने अपने बेटे की कामयाबी पर खुशी जताई है और बेटे के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

ये भी पढ़ें: दो युवकों ने घर के अंदर सो रहे परिवार पर किया हमला, बेटे के टूटे दंत

ABOUT THE AUTHOR

...view details