मंडी:जिला मंडी में चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 पर पुंघ बैरियर पर दो लोगों को 490 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 & 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है . आरोपियों को रविवार को न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस टीम नाकाबंदी के दौरान चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 पर पुंघ बैरियर पर मौजूद थी. इसी दौरान मंडी की ओर से एक पंजाब रोडवेज की मनाली से चंडीगढ़ जा रही बस नंबर पीबी-65एटी-1684 के चेकिंग के लिए रोका गया. इस दौरान बस सवार दो लोगों की शक के आधार पर चेकिंग की गई. वहीं चेकिंग के दौरान दोनों से 490 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपियों की पहचान राजू (31) और विनय वशिष्ठ(49) निवासी लुधियाना पंजाब के तौर पर हुई है.