हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जहरीली शराब ने ली जान! सुंदरनगर में तीन लोगों की मौत, 4 बीमार

सलापड़ क्षेत्र में संदिग्ध हालत में 3 लोगों (three people died in sundernagar) की मौत हो गई है, जबकि चार गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (sp mandi on liquor case) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

three people died in sundernagar
सुंदरनगर में तीन लोगों की मौत

By

Published : Jan 19, 2022, 10:22 AM IST

Updated : Jan 19, 2022, 10:37 AM IST

मंडी:जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के तहत सलापड़ क्षेत्र में संदिग्ध हालत में 3 लोगों (three people died in sundernagar) की मौत हो गई है, जबकि चार गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. बीमारों का सिविल अस्पताल सुंदरनगर और मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार चल रहा है. आशंका जताई जा रही है कि जहरीली शराब (people died due to poisonous liquor ) के सेवन से इनकी मौत हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार इन्‍होंने मंगलवार शाम को शराब पी थी. शराब किसी ठेके से नहीं खरीदी गई थी, बल्कि शराब माफिया द्वारा इसे चंडीगढ़ से लाकर यहां अवैध रूप से बेचा गया था. शराब का सेवन करने के बाद इन सभी की तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया.

खबर लिखे जाने तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि चार लोग अस्पताल में भर्ती हैं. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (sp mandi on liquor case) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्‍यान में रखते हुए जांच कर रही है.

पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शराब माफिया (liquor mafia in mandi) काफी लंबे समय से सक्रिय है. चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर यहां पर बेची जाती है. उन्होंने सरकार और प्रशासन से शराब माफियाओं के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.7

Last Updated : Jan 19, 2022, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details