हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में आएगी कमी, ब्रिटेन की कंपनी ने सुरक्षा को लेकर दिए ये टिप्स - लाहौल-स्पीति

प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मंडी में सड़क सुरक्षा पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें ब्रिटेन की कंपनी के सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ टोनी मैथ्यू और जैकब जॉर्ज ने भी भाग लिया.

कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Aug 8, 2019, 8:06 AM IST

मंडी: जिला मंडी में सड़क सुरक्षा पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन किया गया. जिसका शुभांरभ मंडी लोक निर्माण विभाग जोन के मुख्य अभियंता केएस ठाकुर किया.


मुख्य अभियंता केएस ठाकुर ने इस दौरान कहा कि मंडी जोन में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़कों के रोड जियोमैट्रिक्स पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके अलावा विभाग, सड़क सुरक्षा प्रावधानों को ठीक से लागू करने पर भी बल दे रहा है.


लोक निर्माण विभाग मंडी के मुख्य अभियंता के कार्यालय सभागार में आरंभ हुई इस कार्यशाला में लोक निर्माण विभाग के मंडी, जोगिंद्रनगर व कुल्लू वृत्त के अभियंता और मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के पुलिस कर्मी भाग ले रहे हैं.


इस मौके केएस ठाकुर ने सड़क सुरक्षा में इंजीनियरिंग उपायों के महत्व को रखांकित किया. कार्यशाला में ब्रिटेन की कंपनी के सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ टोनी मैथ्यू व जैकब जॉर्ज ने भी भाग लिया और प्रदेश में सड़क संकेतक व क्रैश बैरियर लगाने की जरूरत पर बल दिया.


टोनी मैथ्यू ने कहा कि हिमाचल में अत्याधुनिक सड़क दुर्घटना डेटा प्रबंधन प्रणाली है, जिससे उपलब्ध डेटा से परिवहन, पुलिस और लोक निर्माण विभाग को सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय करने में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details