मंडी: यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ सुंदरनगर पुलिस सख्त हो गई है. नेशनल हाईवे-21 समेत साथ में सटे मुख्य मार्ग और लिंक रोड पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है.
यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, काटे जा रहे चालान
यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ सुंदरनगर पुलिस सख्त हो गई है. नेशनल हाईवे-21 समेत साथ में सटे मुख्य मार्ग और लिंक रोड पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है.
यहां हर आने जाने वाले वाहनों की नियमित रूप से जांच की जा रही है. डिप्टी एसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह का कहना है कि शहर में हर रोज ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है. वाहनों की संख्या भी काफी बढ़ गई है, जिसके चलते पुलिस मुस्तैद हो गई है.
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. वहीं, मादक पदार्थों की सप्लाई को लेकर भी पुलिस मुस्तैद है. डीएसपी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने लोगों से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करे और किसी भी तरह की संदिग्ध हरकत दिखने पर पुलिस को संपर्क करें.