हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फंदे से लटका मिला 7वीं कक्षा की छात्रा का शव, जांच में जुटी पुलिस - आत्महत्या

गोहर उपमंडल की बासा पंचायत में 13 वर्षीय बच्ची का शव फंदे से लटका मिला. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारण का पता लगाने के लिए छानबीन शुरू कर दी है.

suicide case mandi
सातवीं कक्षा की छात्रा ने पंखे से लटक कर दी जान

By

Published : Jun 3, 2020, 9:32 PM IST

मंडी: जिला के गोहर उपमंडल की बासा पंचायत में 13 वर्षीय बच्ची का शव फंदे से लटका मिला. बच्ची का शव घर पर घर पर पंखे पर बंधे दुपट्टे से लटका मिला. मृतक बच्ची सातवीं कक्षा की छात्रा थी.

इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारण का पता लगाने के लिए छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह बच्ची अपने कमरे में चली गई थी. कुछ ही देर बाद मृतक बच्ची की दो छोटी बहनों ने कमरे में बहन को पंखे से लटका पाया. दोनों बहनों ने तेज हथियार से दुपट्टा काट कर उसे नीचे उतारा. दोनों बहनों ने मृतक बच्ची को हिलाने-डुलाने का प्रयास किया, होश में ने आने पर दोनों बहनों ने पड़ोस के एक व्यक्ति को बुलाया, जो घटना स्थल के नजदीक पशुओं के लिए चारा निकाल रहा था.

आवाज सुनते ही व्यक्ति मौके पर पहुंचा. बच्ची की हालत को देखते हुए उसने अन्य ग्रामीणों की मदद से बच्ची को इलाज के लिए सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक छात्रा का पिता योगराज ट्रैक्टर लेकर लोगों के खेत जोतने गया था, जबकि उसकी मां छोटे बेटे व बेटी को साथ लेकर अपने मायके गई थी. बताया जा रहा है योगराज पांच लड़कियां और एक लड़के का पिता है.

पुलिस थाना प्रभारी सूरम सिंह धीमान ने बताया कि 13 वर्षीय छात्रा द्वारा आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया गया है. इसके बाद शव परिवार के सौप दिया जाएगा. एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने घटना की पुष्टि की है.

पढ़ें:जयराम ठाकुर बेस्ट परफॉर्मिंग मुख्यमंत्री घोषित, देश में 7वें सबसे लोकप्रिय CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details