सुंदरनगर:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तांडव मचा के रखा है. जहां अभी तक विश्व में 1 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं, 10 लाख से अधिक लोग पूरी दुनिया में संक्रमित हो चुके हैं. इस महामारी के महायुद्ध में पूरे विश्व व देश के स्वास्थ्य, पुलिस, प्रशासन और मीडिया के कोरोना वारियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर इस वायरस के खात्मे के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे रहे है.
देश के कई वीर योद्धा कोरोना वायरस के कारण कई दिनों से नहीं मिल पा रहे हैं तो मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर की रहने वाली एक महिला स्टाफ नर्स जिनकी शादी इस लॉकडाउन व कर्फ्यू के मध्य होनी तय हुई थी, लेकिन अपनी फर्ज व सेवाओं को प्राथमिकता देते गए कोरोना वारियर्स ने अपनी शादी बाद में और फर्ज को पहले रखते हुए इस युद्ध में अपनी सहभागिता दर्ज करवाई है.
सुंदरनगर की डैहर निवासी पूजा शर्मा पुत्री प्रकाश चंद शर्मा जो इस कोरोना वायरस की लड़ाई में प्रदेश के चम्बा मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में बतौर स्टाफ नर्स सेवाएं दे रही हैं. बता दें कि 13 से 15 अप्रैल को पूजा शर्मा की शादी होनी तय हुई थी, लेकिन लॉकडाउन व कर्फ्यू के मध्य पूजा शर्मा की ड्यूटी चम्बा मेडिकल कॉलेज में कोरोना संदिग्धों के उपचार हेतु लगी होने के कारण इस बेटी ने अपने फर्ज को प्राथमिकता देते हुए शादी बाद में करने का निर्णय लिया है.
बेटी के इस अहम फैसले का उसके परिवारजनों समेत होने वाले जीवनसाथी व ससुराल वालों ने पूर्ण साथ व सहमति जताते हुए उसे कोरोना की लड़ाई में अपना सर्वोच्च सेवा देने का साहस व प्रेरणा दी जा रही है. जिस घर मे आज बेटी की शादी के मंगलगीत व लोगों की चहल पहल होनी थी वहां पर आज सब शांत माहौल है. परिवारजनों व पड़ोसियों व गांव के लोगों को बेटी पर नाज व गर्व है.