हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी संसदीय सीट पर राजघरानों का रहा दबदबा, जातीय समीकरण पर ETV BHARAT की स्पेशल रिपोर्ट

राजनीतिक विशलेषकों का दावा है कि इस सीट पर पर कभी भी जातिवाद व क्षेत्रवाद हावी नहीं रहा है. पंडित सुखराम इस सीट से रिकॉर्ड मतों से जीत चुके हैं. इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में रामस्वरूप शर्मा इस सीट से जीते थे.

By

Published : Apr 11, 2019, 9:03 PM IST

डिजाइन फोटो

मंडीः राजघरानों की सीट कहे जाने वाली मंडी संसदीय क्षेत्र में इस बार चुनावी जंग रोचक रहने वाली है. राजपूतों के दबदबे वाली इस सीट में इस बार दो ब्राह्मणों में चुनावी रण होगा. रोचक ये भी है कि ये तीसरी बार होगा जब कोई भी राजघराने का व्यक्ति इस सीट से चुनाव नहीं लड़ेगा. भाजपा ने एक बार फिर रामस्वरूप शर्मा पर विश्वास जताया है. वहीं कांग्रेस ने पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा को टिकट दिया है.

डिजाइन फोटो
राजनीतिक पंडितों की माने तो इस सीट पर जातीय फैक्टर उतना काम नहीं करता है, लेकिन 39 प्रतिशत राजपूत मतदाता प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सत्ता की कुर्सी का फैसला करते आए हैं. राजपूतों के अलावा ब्राह्मण भी इस सीट से सासंद रहे हैं.


राजनीतिक विशलेषकों का दावा है कि इस सीट पर पर कभी भी जातिवाद व क्षेत्रवाद हावी नहीं रहा है. पंडित सुखराम इस सीट से रिकॉर्ड मतों से जीत चुके हैं. इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में रामस्वरूप शर्मा इस सीट से जीते थे.

मंडी संसदीय क्षेत्र की जातीय समीकरण पर स्पेशल रिपोर्ट

मंडी संसदीय सीट पर भाजपा को जीत दिलाने के लिए पहली बार मुख्यमंत्री बने जयराम ठाकुर पर दारोमदार होगा. पंडित सुखराम के ऐन मौके पर यू टर्न के बाद मंडी सीट की जंग और भी रोचक हो गई है. एक तरफ जहां जयराम ठाकुर का मंडी सीट पर पूरा फोकस है वहीं गेम चेंजर कहे जाने वाले पंडित सुखराम पर भी सबकी नजर रहेगी.


मंडी संसदीय सीट से अब तक जीते सांसद

1952 : अमृत कौर , गोपी राम कांग्रेस
( मंडी महासू के नाम से दो सदस्यीय सीट थी)
1957: जोगिंदर सेन कांग्रेस
1962: ललित सेन कांग्रेस
1967: ललित सेन कांग्रेस
1972: वीरभद्र सिंह कांग्रेस
1977: ठाकुर गंगा सिंह जनता पार्टी
1980: वीरभद्र सिंह कांग्रेस
1984: पंडित सुखराम कांग्रेस
1989: महेश्वर सिंह
1991: पंडित सुखराम कांग्रेस
1996 : पंडित सुखराम कांग्रेस
1998: महेश्वर सिंह भाजपा
1999: महेश्वर सिंह भाजपा
2004: प्रतिभा सिंह कांग्रेस
2009: वीरभद्र सिंह कांग्रेस
2013: (उपचुनाव) प्रतिभा सिंह कांग्रेस
2014: राम स्वरूप शर्मा भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details