मंडी: बुजुर्ग महिला की शिकायत दर्ज न करने का मामला संज्ञान में आते ही एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई अमल में लाकर चौकी प्रभारी का काम देख रहे हेड कान्सटेबल को लाइन हाजिर किया है.जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार को रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट से भागकर गागल पुलिस चौकी में मदद मांगने पहुंची महिला की पुलिस वालों ने कोई सुनवाई नहीं की.
बुजुर्ग महिला को पुलिस चौकी में 3 घंटे तक बिठाने का मामला, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
बुजुर्ग महिला की शिकायत दर्ज न करने का मामला संज्ञान में आते ही एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई अमल में लाकर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया है.
पीड़िता ने आरोप लगाया था कि तीन घंटों तक पुलिस चौकी में बिठाने के बाद उल्टा उसे धमकाया गया, जिसके बाद वह न्याय की गुहार लेकर एसपी मंडी गुरदेव शर्मा के पास पहुंची. मामला संज्ञान में आते ही एसपी गुरदेव शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग महिला की शिकायत दर्ज करने के आदेश दिए. वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय जांच भी बिठाई. एसपी मंडी ने मामले में पुलिस चौकी प्रभारी का काम देख रहे हेड कान्स्टेबल नेक राम को लाइन हाजिर किया है. वहीं, मामले में दूसरे पक्ष ने भी अपनी ओर से शिकायत दर्ज करवाकर मारपीट के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज किया है.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि मामले में महिला की शिकायत पर चौकी प्रभारी हेड कान्स्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है. जांच रिपोर्ट के अनुसार, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल महिला की शिकायत दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है.