हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा: मंडी में 200 मीटर खाई में गिरी कार, दो की मौत, एक घायल

सरकाघाट क्षेत्र के तहत आने वाली चल्होग पंचायत के सल्याणी गांव में रविवार देर रात को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे PGI के लिए रेफर कर दिया गया है. डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

road accident in salayani village of mandi
सल्याणी गांव में सड़क हादसा

By

Published : Jun 21, 2021, 12:38 PM IST

सरकाघाट/मंडी:क्षेत्र के तहत आने वाली चल्होग पंचायत के सल्याणी गांव में रविवार देर रात को कार हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसको पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है.

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सरकाघाट भेज दिया है. वहीं, मृतकों की पहचान उमेश 28 पुत्र प्रकाश चंद निवासी सल्याणी, दिनेश 28 पुत्र जयचंद गांव सल्याणी के रूप में हुई है. दिनेश सेना का जवान भी बताया जा रहा है. वहीं, घायल राकेश कुमार पुत्र हुकम चंद जोकि गाड़ी का चालक और मालिक भी है जिसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है.

200 मीटर खाई में गिरी कार

बताया जा रहा है कि देर रात करीब 1 बजे सभी एक कार में सवार होकर अपने घर को वापस आ रहे थे कि इनकी सल्याणी मोड़ के पास गाड़ी सड़क से अ‌नियंत्रित होकर करीब 200 मीटर खाई में गिर गई. हालांकि, पुलिस के द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उधर, नागरिक अस्पताल सरकाघाट एसएमओ डॉ. देशराज ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है. डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें :-वेलफेयर सोसाइटी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई निशुल्क एंबुलेंस, अनुपम खेर ने दिखाई हरी झंडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details